रिपोर्ट बेलाल सिद्दीकी सदर प्रयागराज
प्रयागराज मदनानी अस्पताल लूकरगंज के पास रोड पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे कुछ अज्ञात लोगो को मदनानी अस्पताल के रक्षक उमाकांत ने देखा तो पूछा इतनी रात में आप लोग चलती लाइन में क्या कर रहे हैं रक्षक को देखते ही वह डिब्बा छोड़ कर भाग निकले रक्षक काउंटर पर जाकर स्टाफ से बोला कि वहां कुछ लोग ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे थे तो हॉस्पिटल के स्टाफ ने बिजली घर में कॉल करके मौके की सूचना दी सूचना पाते ही बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी स्टैंड बाई ट्रांसफार्मर लेकर आये और कनेक्शन करके लाइन चालू किआ और बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी छानबिन में लग गए/