जनपद स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला/प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

जनपद मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ माननीय विधायक भाजपा श्री राम विलास चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। लगाए गए स्टालों का अवलोकन माननीय विधायक, जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने बताया कि नई तकनीकी के उपकरणों द्वारा अधिक फसल उपज करने के लिए किसान विशेष ध्यान दें, पूर्व से बेहतर कार्य वर्तमान सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर खेती की तकनीकी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार पूर्वक दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय किसान मेले का किसान भरपूर लाभ उठाएं विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषि वैज्ञानिको से मिलकर फसलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। मेले में खेती से जुड़े सभी उपकरण आधुनिक है, निश्चित रूप से किसान भाइयों द्वारा किए जा रहे फसल की उपज में वृद्धि होगी। उन्होंने मोटे अनाज की उपज के लिए किसानों को अधिक ध्यान देने को कहा।
राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत, उच्च माध्यमिक विद्यालय कईया के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनबीआईएम के वैज्ञानिक द्वारा सूक्ष्मजीवों के बारे में जानकारी, इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता द्वारा एग्रो क्लाइमेटिक जोन मेले की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
किसान मेला/प्रदर्शनी के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *