ब्यूरो रजनीकांत विश्वकर्मा
आस्था, आध्यात्म और सनातन परम्परा के अद्भुत समागम एवं भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनवरत प्रवाह महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मां गंगा, मां यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाई।
धर्म एवं अध्यात्म की पावन नगरी तीर्थराज प्रयाग में आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुंभ कलश प्रदान कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
विश्व को भारत की सनातन संस्कृति से परिचित कराता यह महाकुम्भ देश की सांस्कृतिक पुनरोत्थान और जागरण का प्रतीक बना है।
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत अभिव्यक्ति है, जहाँ संपूर्ण देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु एक ही आस्था, एक ही संस्कृति और एक ही भावना में बंधे होते हैं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने इस पावन अवसर पर सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन किया और कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, जो हमें एकसूत्र में बांधता है।