मदरसा बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी तक जनपद में होगी आयोजित

जनपद मऊ मे मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा जो दिनांक 17 फरवरी से 22 फरवरी तक जनपद में आयोजित होनी है के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह द्वारा परीक्षा हेतु शासन एवं मदरसा बोर्ड से निर्गत समस्त निर्देशों को अवगत कराया गया। जिसमें बेब कास्टिंग ऑनलाइन उपस्थिति परीक्षार्थियों की सघन तलाशी, एडमिट कार्ड से परीक्षार्थी का मिलान तथा नकल विहीन परीक्षा आदि के संबंध में सभी निर्गत निर्देशों को अवगत कराया गया। तदोपरांत मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारी जो स्टैटिक मैजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं। खंड विकास अधिकारी जो सेक्टर मैजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं एवं जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी गण तैनात हैं को बताया गया कि यह परीक्षा यू पी बोर्ड की भांति जीरो टॉलरेंस पर नकल विहीन शुचिता पूर्ण होगी इसमें किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग अथवा किसी भी गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी ने संबंधित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को परीक्षाएं पूर्ण तन्मयता एवं निष्ठा से इस परीक्षा को संपन्न कराएं।

बैठक के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *