रिपोर्ट सत्यम द्विवेदी बंधवा बड़े हनुमान जी
प्रयागराज महाकुंभ संतों की नगरी में गायत्री पुरुष चरण नारायण महायज्ञ संपूर्ण हुआ समस्त संत जन के द्वारा यज्ञ को पूर्ण करने में अपना श्रम एवं ज्ञान का योगदान देना पड़ा जिसमें सभी युवा संतअपनी पूरी तन्मयता के साथ इस यज्ञ को प्रसाद के द्वारा संपन्न किया गया जिसमें श्रीमद जगतगुरू रामानुजाचार्य श्री 1008श्री स्वामी जनार्दनाचार्य जी के द्वारा सभी लोगों को यथा उचित मार्ग दर्शन दिया गया इस यज्ञ में वृंदावन एवं वाराणसी प्रयागराज कौशांबी से श्री दुर्गा देवी संस्कृत विद्यालय के समस्त ब्राह्मण छात्रों को अपने सनातन को कैसे मजबूत रखना है इसका भी ज्ञान दिया गया जिससे कि हम संतों के द्वारा हिंदुत्व की एक विशेष पहचान पूरे ब्रह्मांड में मालूम पड़े
सत्यम दुबे रिपोर्टर
बाधवा बड़े हनुमान जी
प्रयागराज