ब्यूरो रजनीकांत विश्वकर्मा
कोरांव तहसील कोरांव में बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में मन्त्री पद प्रत्याशी श्यामा कान्त त्रिपाठी से बा-तचीत करते वक्त उन्होंने बताया कि उनका पहला उद्देश्य दीवानी न्यायालय की स्थापना का प्रयास करना।तथा अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहना तथा 107,116व151की जमानत जो उपजिलाधिकारी कोरांव के कार्यालय पर हुआ करती थी।उसे बदल कर एस ओ एफ आई आर दर्ज करें और क्षेत्राधिकारी जमानत ले जिससे पुलिस निरंकुश होंगी जिसकी हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और निर्दोषों को दोषी सिद्ध करने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।