रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
आज दिल्ली व मिल्कीपुर मे भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर आदरणीय नगर अध्यक्ष कोरांव ओम प्रकाश केशरी जी के नेतृत्व मे सैकड़ों भाजपाइयों एवं कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदरणीय नगर अध्यक्ष जी ने प्रचंड जीत का श्रेय विश्व के लोकप्रिय नेता आदरणीय *नरेन्द्र मोदी* जी, *योगी आदित्यनाथ* जी व देवतुल्य कार्यकर्ता व जनता जनार्दन को दिया। उन्होंने कहा यह *विकास* की जीत है, यह *मोद की गारंटी* की जीत है।