132 के○वी○ विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदाबाद गोहना से 5 फरवरी को विद्युत बाधित रहेगी
जनपद मऊ के 132 के○वी○ विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदाबाद गोहना से 5 फरवरी को सुबह 8 बजे शायं 5 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी । कन्डक्टर बदलने का कार्य होने के कारण 4 घण्टे बाधित होने की सम्भावना है । इससे प्रभावित होने वाले 33/11 के○वी○ विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदाबाद, भुसुवा,करहा ,नदवासराय , वलीदपुर, मुहम्मदाबाद तहसील व मऊ वेस्ट प्रभावित रहेगे ।