रिपोर्ट संजीव राय
जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर डीसीएसके पीजी कॉलेज मोड पर उपस्थित डीएवी इंटर कॉलेज, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल निजामुद्दीन पुरा, अमृत पब्लिक स्कूल, महात्मा बुद्ध समाज कल्याण इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज एवं चंद्रा पब्लिक स्कूल के बच्चे इसके अलावा माध्यमिक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा
सड़क सुरक्षा पर मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला एवं शपथ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी यह प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वय व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे।