प्रयागराज
मतदाता जागरूकता की निकली गई रैली
जिसमे काफी बच्चे ने लिया भाग लोगो को बताया मतदान के लिए और लिया गया शपथ
आज दिनांक 14/5/2024 को मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप प्रयागराज के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी प्रयागराज में एवं परिवर्तन प्रेरणा शंकुल स्तरीय समिति, मनौरी, प्रयागराज के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता शपथ एवं मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं शिक्षक साथियों ने भी प्रतिभागी किया /
ब्यूरो रिपोर्ट रामरतन (राजा भईया)