नाक के नीचे से दिन रात बराबर होता है खनन प्रशासन बना मौन

 

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद निडर होकर करते है बालू और मिट्टी का अवैध खनन

S भारत 24 जिला ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

लखीमपुर– जनपद खीरी के अंतर्गत आने वाले थाना शारदा नगर क्षेत्र के खनन माफियाओ के हौसले काफी बुलंद आते नजर आ रहे हैं। शारदनगर मे बैराज के पास शारदा नदी में अवैध खनन चर्म सीमा पर खनन माफिया द्वारा नदी से बालू निकालने का काम दिन रात बराबर किया जा रहा है।खनन माफिया नदी से अवैध खनन करके बालू बाहर दूर दूर तक भेजी जा रही हैं। राजस्व विभाग से साठ गांठ करके थाना

शारदा नगर पुलिस की मिली भगत होने से खनन माफिया निडर होकर बालू का खनन करते है और दूसरी तरफ पुलिस की सहमति पर शारदा नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बडागांव मे अवैध मिट्टी का खनन बालू खबन माफियाओं द्वारा जोरो पर किया जा रहा है इसमे पतरासी,पकरिया, सुहेला,मकसोह सहित कई जगहों मे शारदा नगर पुलिस की साठ गांठ करके बालू खनन माफिया निडर होकर बराबर खनन करने मे जुटे है ।और प्रशासन अनजान बना बैठा है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद खनन माफिया बालू रेता एवं मिट्टी खनन जोर शोर के साथ निडर होकर करने मे जुटे हैं ।इससे लगता है कि पुलिस प्रशासन और खनन माफियाओं की अच्छी मिलीभगत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *