खड़ी डंपर में पीछे से टेंपो आकर लड़ गया उस टेंपो में चालक को लेकर 8 लोग मौजूद थे सभी को तत्काल इलाज हेतु स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज लाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र पटेल के साथ विकाश पटेल

प्रयागराज

आज दिनांक 28 1 24 को समय करीब 4:30 बजे एक रोड के किनारे खड़ी डंपर में पीछे से टेंपो आकर लड़ गया उस टेंपो में चालक को लेकर 8 लोग मौजूद थे सभी को तत्काल इलाज हेतु स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज लाया गया जहां पर मोहम्मद अमान पुत रईस अहमद निवासी चायल थाना पिपरी कौशांबी उम्र 24 वर्ष व मंजू पत्नी श्यामलाल निवासी छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी कौशांबी डॉक्टर टीम द्वारा चेक करने के बाद मृतक घोषित किया गया जिनको नियमानुसार S R N की तरफ से मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम हेतु दाखिल कर दिया गया है व घायल मंजू पत्नी स्वर्गीय पवन निवासी ग्राम डाही थाना पिपरी कौशांबी व रूपा पत्नी मनोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा कौशांबी व प्रभा पत्नी निरंजन निवासी छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी कौशांबी व श्री राम पुत्र स्वर्गीय रामदेव निवासी चायल थाना पिपरी कौशांबी का इलाज S R N अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है व शिव रघुवर पुत्र स्वर्गीय प्रभु निवासी मर्दानपुर थाना पूरामुक्ति प्रयागराज का कैंटोनमेंट आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी के परिजन S R N अस्पताल मौके पर आ गए हैं लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है सूचनार्थ प्रेषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *