लखीमपुर/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
गौ सेवा संस्थान परौरी की टीम ने गौशाला में गायों के रहने और चारे का लिया जायजा
लखीमपुर — विकासखंड रमिया बेहड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम माखन पुरवा में बने गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पिंकू पाण्डे संस्था संचालक गौ सेवा संस्थान परौरी की टीम द्वारा किया गया । इसमें गौशाला की सारी व्यवस्थाऐ सही पायी गई । गायों के रहने के छाया की व्यवस्था और चारा ,पानी भी पर्याप्त मात्रा में गौशाला के अंदर गौ माता को मिल रहा है ।किसी प्रकार की कोई गौ माता चोटिल वा घायल अवस्था में नहीं है । समय समय पर डाक्टर गायों के उपचार हेतु आते हैं। यह जानकारी प्रतिनिधित्व कर रहे विकास श्रीवास्तव जी ने दी इसके लिए रिकू पाण्डे ने उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।गौरक्षक रिंकू पांडे अपनी टीम के साथ गौशाला में पहुंचकर गौ माता की स्थिति हालात देखते हुए। पूरे गौशाला का भ्रमण किया । टीम में शामिल सदस्य सीताराम राजपूत, सुरेश राजपूत, अभिषेक पांडे, बच्चा राम विश्वकर्मा, आदि सभी टीम के शामिल सदस्य पूरे गौशाला में घूम कर चारा, पानी, सूखा चारा, व हरा चारा, गायों के रहने की व्यवस्था आदि सभी जायजा लेते हुए दिखे जिसमें सभी चीजे पर्याप्त।मात्रा में उपलब्ध मिली है।