रिपोर्ट मध्यान सिंह
कौशाम्बी
थाना चरवा इलाके के बलीपुर टाटा गांव में बीती रात दिनांक 16 मई 2022 को लकड़ी चूल्हा से खाना बनाते समय एक दलित परिवार के घर में अचानक भीषण आग लग गई है आग लग जाने से चार लोग सुलझ गए आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दिया है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग को काबू पाने में काफी मकसद किया है लेकिन सुलझे हुए लोगों को रात में ही एंबुलेंस की मदद से पुलिस वालों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भिजवाया गया बताया जाता है कि इलाज के दौरान अनुष्का नामक दो वर्षीय बालिका की मौत हो गई है एवं अनुराधा जिसकी उम्र 1 वर्ष तथा नूमा देवी पत्नी धर्मेंद्र और संतरा देवी पत्नी शिवलाल गंभीर रूप से सुलझे हुए हैं जिसका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि धर्मेंद्र की माता संतरा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष एवं उनकी पत्नी नूमा देवी उम्र करीब 26 वर्ष और एक बेटी अनुराधा उम्र 1 वर्ष बताया जाता है जिनका इलाज हो रहा है। जिसमें अनुष्का नाम की 2 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है