जिलाधिकारी के निर्देश पर हटा अवैध अतिक्रमण

 

 

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बने मकान को कराया गया ध्वस्त।

 

मऊ। तहसील सदर के अंतर्गत मौजा कुशमौर पखईपुर स्थित अराजी नंबर 841 एवं गाटा संख्या 729 सरकारी जमीन पर बने पोखरी पर गांव के कालिका सिंह पुत्र विंध्याचल सिंह, राणा व सिंह रणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीनिवास सिंह, राजेंद्र द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, मंजू सिंह पत्नी हरिशंकर सिंह, संजय दुबे पुत्र रविंद्र दुबे एवं त्रिभुवन दुबे पुत्र कांता दुबे द्वारा अवैध अतिक्रमण कर टीन सेट, शौचालय, बाउंड्री वाल बना लिया गया था। जिसको जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर द्वारा हटवाया गया। रघुनाथपुरा में रुखसाना खातून पत्नी शफी आलम निवासी मोहल्ला रघुनाथपुरा मौजा खालसा उत्तर दक्षिण टोला तहसील द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए मकान का निर्माण कराया गया था,इसको भी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसीलदार सदर द्वारा ध्वस्त कराया गया। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए मकान बनाने एवं जनपद में कहीं भी सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *