S भारत 24/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
लखीमपुर खीरी
रवि गुप्ता ने कवारियों को अंगवस्त्र भेंट कर पलिया से बैजनाथ धाम रवाना किया
पलिया — नगर पालिका पलिया कलां के निवासी भाजपा नेता सामाजसेवी रवि गुप्ता ने शिव भक्त संदीप बंसल की अगुवाई में पलिया से बाबा बैजनाथ धाम को पिछले कई सालों से जाने वाले कंवारियो को अंगवस्त्र भेंट किया मिष्ठान वितरण कर बाबा बैजनाथ धाम के लिए आशिर्वाद देकर रवाना किया इसमें संजय कुमार, प्रदीप गुप्ता,अजय गुप्ता, मोहित कुमार, अर्पित मिश्रा, कपिल कुमार, कमलेश शर्मा आदि अनेक कंवडिया और नगर के सम्भ्रांत व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।