कौशाम्बी खेल समाचार
कौशाम्बी कबड्डी चैंपियनशिप महिला और पुरुष आज कौशाम्बी जनपद के नेवादा ब्लाक अंतर्गत विद्या भारती पब्लिक स्कूल इमली गांव मैं कौशाम्बी काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन कौशाम्बी खेल संघ द्वारा महिला और पुरुष का कबड्डी चैंपियनशिप में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें श्रीआकाश पाल अध्यक्ष तथा उनके संघ के सदस्यों द्वारा कबड्डी मैच का शानदार आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि माननीय पूजा पाल विधायक चायल तथा नेवादा ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक जी थे किसी कारणवश माननीय विधायक जी नहीं आईं माननीय अभिषेक जी युवा कल्याण अधिकारी नेवादा ब्लाक द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
तथा विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट में सचिन यादव,अजेय मिश्र मोहित सिंह,सोनी, जगदीश मौर्य,कोमल यादव, भावना पाल, आदि सहयोगी मौजूद रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच सोहेल अकैडमी और टिकाई जलालपुर के बीच खेला गया जिसमें टिकाई जलालपुर विजेता और शौर्य अकैडमी विजेता रही माननीय मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।
कौशाम्बी ब्यूरो रिपोर्ट शाहिल त्रिपाठी