प्रयागराज ,मेजा डिप्टी एडिटर सर्वेश दुबे
मेजा मे तैनात एस डी एम अमित गुप्ता ने बुधवार को पद भार संभाला लिया अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग दिखे उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी शासन द्वारा चलाए जारहे योजनाओं को लाभार्थी हर एक व्यक्ति तक पहुंचे पीड़ित जनता को न्याय मिले यही मेरा प्रयास रहेगा तहसील और अभिवक्ता से औपचारिक मुलाकात कर कोर्ट में बैठे एस डी एम के आगमन पे अधिवक्ता में खुशी का माहौल है