गर्भवती की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

sbharat24 logo

कौशांबी रिपोर्ट मुस्तकीम अख्तर 

सैनी थाना क्षेत्र के कमंगलपुर गांव में स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना पर सीओ फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह परिजनों को शांत कराया। परिजन शव लेकर चले गए हैं।

फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव की पूजा देवी (38) पत्नी राजकुमार गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसको लेकर सीएचसी कड़ा आए। कड़ा से महिला को रेफर कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान कमंगलपुर गांव में चल रही निजी अस्पताल का मैनेजर अपनी बोलेरो से वहां पहुंचा और पूजा देवी को बैठाकर अस्पताल लाया। महिला का इलाज शुरू कर दिया। शाम करीब पांच बजे तक किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। परिजन परेशान हो गए तो जबरन अंदर गए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पूछताछ करने पर अस्पताल के स्टाफ ने अभद्रता की तो परिजन आपे से बाहर हो गए। परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी होते ही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह लोगों को शांत कराया गया। करीब आधा घंटा तक चक्काजाम रहा। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस चले गए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *