S भारत 24/ ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी
वार्ड नंबर 1 अटलनगर में ठेकेदार नाली व रेलिंग में लगा दोमा ईंट
निघासन —नगर पंचायत निघासन के वार्ड नंबर 01 अटल नगर में नाली और इंटरलाॅकिग रोड़ का टेन्डर हुआ है। भ्रष्टाचार का बोलबाला ईओ और ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध है। ठेकेदार द्वारा मनचाहे ढंग से कराते जा रहे कार्य जिसमें इंटरलाॅकिग और नाली निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिसमें देखा गया कि भ्रष्टाचार झलक रहा है दोमा ईंट से नाली एवं रेलिंग निर्माण कराया जा रहा है। नवसृजित नगर पंचायत निघासन में इस तरह कराया जा रहा है कार्य सिर्फ खानापूर्ति करते है अब्बल ईंट की प्रयोग करते हैं दो नम्बर घंटा जिसे देखकर वार्ड नंबर 1 निवासियों ने देखा और कार्य करने वालों को रोक दिया बोले जब तक चेयरमैन,ईओ और ठेकेदार नहीं आयेगे कार्य नहीं किया जायेगा।