जनपद मऊ के नगर कोतवाली मे भिटी चौकी प्रभारी बृजेश राय की विदाई की गई ।नगर कोतवाली में पहले हट्टी मदारी चौकी प्रभारी थे उसके बाद इनको भिटी चौकी का प्रभार मिला। उनके यहां रहते कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-सथ पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे। उनका स्थानांतरण नदवासराय होने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनकी विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों द्वारा उनको उपहार एवं फूल माला पहनाकर उनकी विदाई की गई। आशीष राय उर्फ गोलू द्वारा बताया गया कि चौकी इंचार्ज बृजेश राय एक सरल एवं सुलझे स्वभाव के व्यक्ति है ।इनके द्वारा चौकी प्रभारी रहते हुए कानून व्यवस्था दुरुस्त रही ।कार्यक्रम में आशीष राय उर्फ गोलू पूर्व कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,दीपक राय ,संजय आदि लोग उपस्थित रहे।