विश्व पर्यावरण दिवस पर सीओ सिराथू व उपजिलाधिकारी ने थाने व चौंकी पर किया वृक्षारोपण
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ विमल कुमार शर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने उप जिलाधिकारी मनीष कुमार यादव के साथ सैनी थाना समीर सर्किल के चारों थाने व चौकियों में वृक्षारोपण किया इसके साथ ही आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की सीओ ने कहा शुद्ध प्राणवायु के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है सभी लोग अपने घर के गलियारे और छतों पर अच्छे और वायु देने वाले पौधे लगाए जिससे शुद्ध वातावरण का माहौल बन सके और सभी लोग शुद्ध प्राण वायु पा सके।
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने सैनी थाना परिसर एवं अपने कार्यालय परिसर में आम नीम जैसे कई पौधे रोपित किए