रिपोर्ट:-संजीव राय
जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में नगर निकाय के चुनाव प्रशासन मुस्तैदी से गश्त करने में जुटी है। इसी गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना मय पुलिस बल के साथ बरईपुर पूर्वी पर निरीक्षण करने पहुंचे मौके पर प्रत्याशी के घर में संदिग्ध वस्तुओं की खबर मिली ,जिसमें पुलिस ने वहां पर दबिश दी दबिश देने पर वहां पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे । पुलिस को देखकर बहुत से समर्थक भाग गए । मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और वहां से संदिग्ध सामग्रियों को कब्जे में लेकर थाने पर ले गयी ।