जनपद मऊ के नगर पंचायत वलीदपुर में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी संजीव कुमार वर्मा द्वारा घोषणा की गई की यदि वह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत हैं। तो वलीदपुर में सरकारी अस्पताल की सौगात देंगे उनके द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है तथा सरकार द्वारा घोसी रोड से लेकर जीयनपुर आजमगढ़ सीमा तक सड़क बनाने के लिए धन निर्गत कर दिया गया है । उसका टेंडर भी हो चुका है एवं बुनकरों की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा एक अतिरिक्त 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है । अब यह देखना होगा कि जनता द्वारा उनको इन बातों का समर्थन मिलता है अथवा नहीं ।