रिपोर्ट:-संजीव राय
पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंगp से सकुशल संपन्न कराने के दिए निर्देश।
मऊ। आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन एवं नगर पंचायतों,क्रमशः कोपागंज, अदरी एवं कुर्थी जाफरपुर के लिए निर्धारित पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थलों के साथ ही स्ट्रांग रूमाें का भी निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि नगर पालिका परिषद एवं तहसील सदर स्थित अन्य नगर पंचायतों हेतु मुख्यालय स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज को पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल हेतु चयनित किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी सदर को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व ही पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलों के पास ही स्ट्रांग रूम बनाने को कहा, जिससे मातपेटिकाओ को मतगणना स्थल तक सुरक्षित ले जाने में आसानी रहे।डीसीएसके पीजी कॉलेज में मतदान हेतु निर्धारित मतदेय स्थलों के दृष्टिगत पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थलों को मतदेय स्थलों से अलग रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग एवं पार्टी रवानगी के समय उचित निकासी की भी व्यवस्था करने को कहा, जिससे सारी कार्यवाहिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरो की उचित व्यवस्था समय से ही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।