जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक संपन्न।

 

रिपोर्ट:-संजीव राय 

 

पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान आई कमियों को समय से पूर्व ही पूर्ण करने के दिए निर्देश।

 

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर जनपद स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि वर्ष 2023 में बाढ़ से निपटने हेतु रिजर्व स्टॉक के रूप में कुल ईसी (नया) 71925, नायलान क्रेट 1000, मिर्जापुर स्टोन बोल्डर 2000 घन मीटर, जीआई वायर क्रेट 2000, जियो बैग 2200, गैवियान रोप 500 संख्या की सामग्री की आवश्यकता है, जिसमें ईसी बैग (नया) 35825, नायलॉन क्रेट 1376, मिर्जापुर स्टोन बोल्डर 600 घन मीटर, जीआई वायर क्रेट 50 एवम् जिओ बैग 200 की मात्रा में रिजर्व स्टॉक में है। अवशेष रिजर्व स्टॉक की आपूर्ति हेतु ईसी बैग(नया) 36100, नायलान क्रेट 800, मिर्जापुर स्टोन बोल्डर 1940 घन मीटर, जीआई वायर क्रेट 1950, जिओ बैग 200, गैवियान रोप 500, जिनकी कुल कीमत 96.51लाख है,उसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा वर्ष 2023 में बाढ़ से पूर्व तटबंधों के अतिसंवेदनशील/ संवेदनशील स्थलों को भी चिन्हित कर कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत बांधों पर हुए रेनकट्स,शाही होल्स, पॉट होल्स, रैट होल्स तथा कमजोर भाग की मरम्मत, रेगुलेटर गेटों की ऑयलिंग, ग्रीसिंग, मरम्मत आदि से संबंधित कार्य किए जाने हैं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछली बार बाढ़ के दौरान आई समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों को सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियो एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की समन्वित टीम से कमजोर तटबंधो को चिन्हित कर उनके सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए। इसके अलावा आपदा के समय तत्काल सहायता हेतु एनडीआरएफ की टीम से पूर्व में ही संपर्क स्थापित कर जनपद हेतु टीम रिजर्व रखवाने को कहा। उन्होंने पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान गैस सिलेंडर, मिट्टी के तेल,भूसा आदि से संबंधित शिकायतों के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को इनकी पर्याप्त मात्रा मैं उपलब्धता समय से पूर्व ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शरणालय की व्यवस्था करने के दौरान ऊंचे एवं सुरक्षित स्थल को ही चिन्हित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, जिससे बाढ़ के दौरान वहां पर जलजमाव की स्थिति ना आने पाए। उन्होंने बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारियों को पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान सामने आई कमियों के दृष्टिगत सारी तैयारियां समय से पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे बाढ़ के दौरान आपदा से प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने इस वित्तीय वर्ष में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, कृषि उपनिदेशक श्री एसपी श्रीवास्तव, समस्त उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी जितेंद्र कुमार सिंह एवं आरपीएन सिंह यादव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *