लखनऊ
कृष्ण जीत यादव यूपी क्राइम रिपोर्टर
यूपी की राजधानी लखनऊ में एस्कार्ट वेबसाइट के जरिए सेक्स रैकेट चलाने वाले दो गिरोह कॉल गर्ल को लेकर आपस में भिड़ गए। फिर एक गिरोह के संचालक ने दूसरे गिरोह को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने रात भर में दो सौ से अधिक फुटेज खंगाले तब जाकर इस साजिश का पर्दाफाश हुआ और असलियत सामने आ पाई।
पुलिस को पता चला कि यह घटना सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले दो लोगों की आपसी रंजिश का नतीजा थी। इसमें एक संचालक ने अपने साथ दूसरे संचालक्र, परिचितों के साथ लूटपाट की बात तो बतायी लेकिन असली वजह छुपा ले गया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपितों तक पहुंचने के लिये 200 से अधिक फुटेज रात भर में खंगाल डाले। अंत में खुलासा हुआ कि आरोपित फैजान एस्कार्ट वेबसाइट चलाता है। दोनों संचालकों में कॉल गर्ल को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने बताया कि किशन की वजह से फैजान की वेबसाइट पर कॉल आना कम हो गई थीं। इस पर ही उसने किशन से बदला लेने की साजिश रची। इसके लिये फैजान ने किशन को दूसरे नम्बर से फोन कर कालगर्ल भेजने के लिए कहा था। जिनका अपहरण कर रुपये और जेवर लूट लिए। मंशा थी कि कालगर्ल के साथ वारदात होने से किशन की बदनामी होगी। जिससे उसका काम ठप हो जायेगा।