रिपोर्ट कृष्णजीत यादव
यूपी में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 15 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना संक्रिमित हो गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ गई है। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
सबसे ज्यादा अलीगंज में छह लोग कोरोना की चपेट में पहुंच गए हैं। इसमें चार पुरुष व दो महिला शामिल हैं। चिनहट में दो, सरोजनीनगर में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिल्वर जुबली व टुड़ियागंज में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमितों के परिवारीजनों की कोविड जांच कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 पहुंच गया है। इसमें 60 फीसदी पुरुष व 40 प्रतिशत महिला मरीज हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है। फोन पर सेहत संबंधी जानकारी ली जा रही है। मरीजों को दवाएं भी प्रदान की जा रही है। सीएमओ कंट्रोल रूम भी एक्टिव हो गया है। छह मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण के मुताबिक संक्रमितों की पहचान के लिए अधिक से अधिक लोगों की जांच करने के लिए कहा गया है।