आज कौशांबी में फिर से हुई जोरदार बारिश फिर से किसानों को होना पड़ा मायूस
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ विमल कुमार की रिपोर्ट
*मानसून*
आज फिर से कौशांबी में बारिश हुई जोरदार। आज सुबह से ही बहुत गर्म थी और अचानक शाम तक बना मानसून और हुई जोरदार बारिश। जिससे किसानों फिर होना पड़ा मायूस। खेतों में लगी फसल जैसे गेहूं, सरसों, आलू में भी किसानों का नुकसान है तेज से चली आंधी फिर हुई जोरदार बारिश । खेतों में पके गेहूं में होगा नुकसान जिसको लेकर किसानों को मायूस होना पड़ा। इस तरह के मौसम देख कर किसानों में उठी तड़प । स्वस्थ पर भी पड़ सकता है असर ठंडा गर्म मौसम को देखते हुए खुद को भी बचाएं।
*S भारत 24 से कौशांबी ब्यूरो चीफ विमल कुमार की खास रिपोर्ट*