अनियंत्रित कार चला रहे ड्राइवर ने बाइक सवार को उड़ाया
कौशांबी ब्यूरो चीफ विमल शर्मा
कौशांबी सैय्यद सरावां चौकी के अंतर्गत चिल्ला के पास हुए भीसड़ एसिडेंट में संतोष कुमार विश्वकर्मा बुरी तरह से घायल वा राजेंद्र पटेल की तुरंत मृत्यु हो गई है।सूचना पाते ही सैय्यद सरावां चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद और कुछ सिपाहियो के साथ मौके पर पहुच कर घायलों को जिला अस्पताल वा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार ड्राइवर फरार है। ग्रामीणों में अक्रोस कार जलाने की धमकी चौकी प्रभारी ने समझते हुए ग्रामीणों शांत कराया संतोष की हालत गंभीर है। घर वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
S भारत 24 से कौशांबी ब्यूरो विमल शर्मा की रि0पोर्ट