पुलिस चौकी पर बियर रखने में सिपाही लाइन हाजिर
कीडगंज थानाक्षेत्र की बैरहाना पुलिस चौकी में बियर की पेटी रखते हुए एक सिपाही का वीडियो वायरल हो गया। मंगलवार को वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। माना जा रहा है कि होली पर शराब और बियर की दुकानें बंद होने से पहले व्यवस्था की जा रही थी।
पुलिस चौकी के अंदर बनाए गए तकरीबन दो मिनट के वायरल वीडियो में सिपाही स्पष्ट तौर पर बियर की हरी पेटी ले जाकर कमरे में रखता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद लाल रंग के कपड़े पहना एक व्यक्ति उस कमरे में घुसता है और सिपाही को गले लगाता है। फिर बाहर निकलता है। इस दौरान सिपाही अपनी वर्दी ठीक करने लगता है, तभी बाहर से कोई आवाज देता है। सिपाही बाहर निकलकर बाइक पर बैठे युवकों से बियर का कैन लेता है और उसे अपनी बाइक में रखता है। वायरल वीडियो बैरहाना पुलिस चौकी का बताई जा रहा है। कीडगंज थाना प्रभारी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा सिपाही सुमित पाठक हैं। लाल कपड़े में नजर आ रहा शख्स पुलिस चौकी के सामने स्थित जनरल स्टोर का संचालक है। डीसीपी दीपक भूकर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।