दबंगों ने व्यवसायी व ग्राहकों पर किया जानलेवा हमला, दी तहरीर 

दबंगों ने व्यवसायी व ग्राहकों पर किया जानलेवा हमला, दी तहरीर 

रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ

_अम्बेडकरनगर_

बसखारी अम्बेडकरनगर:- ताजा मामला थाना बसखारी का है जिसमें पीड़ित द्वारा थाने पर दिये गये तहरीर के अनुसार-

पीड़ित रमेश कुमार गुप्ता पुत्र रामलखन गुप्ता निवासी बसखारी निकट ब्लाक अम्बेडकर नगर है पीड़ित को करन सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी तिगोड़ियां और युवराज सिंह, अभय सिंह पुत्र मदन सिंह गौरव सिंह रमेश सिंह सौरभ सिंह पुत्र रमेश सिंह अमन सिंह, प्रिंस, निवासी तिगोड़ियां रवि सिंह पुत्र सुरेश सिंह, अंकित रणविजय सिंह निवासी जमऊपुर, रजनीश सिंह उर्फ शिवम् पुत्र गण शुभम सिंह निवासी मसड़ा, अमन सिंह पुत्र उदय भगत सिंह सतनापुर, प्रथम 2:30 पर रामू पाल से आपसी रंजिश के कारण झड़प हुई और बीच बचाव में रमेश कुमार गुप्ता आ गए इसी पर पहली बार मामला खत्म हुआ दोबारा 5:30 के लगभग पहले से प्लान करके 25 से 30 लोगों का गुट बनाकर हाथ में राड, सरिया, हाँकी लेकर पीड़ित के किराना की दुकान पर पहुँच कर जानलेवा हमला प्रारम्भ कर दिया और रोकने पीड़ित के साथ ग्राहक बाबूलाल पुत्र राम कुमार सहित सभी, को मारने पीटने लगे। जिससे ग्राहक बाबूलाल का सिर राड के हमले में फूट गया और दुकान में काफी, तोड़फोड़ किया जिससे फोटोकॉपी मशीन पूरी तरह से टूट गई और दुकान से कुछ रुपये उठा ले गए और मोहल्ले में काफी दहशत बना हुआ है जाते-जाते बरन सिंह ने जान से मारने की धमकी दे गया, जबकि एक अपराधी पकड़ लिया गया जिसका नाम अंकित तिवारी है।

खबर प्रेषण तक दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *