आजमगढ़: डॉक्टर भक्तवत्सल को मिला डा. अनिरुद्ध वर्मा मेमोरियल अवार्ड

ब्यूरो चीफ संजय सिंह आजमगढ़

आजमगढ़। लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित होमियो यूथ आइकॉन 2022 डॉ. अनिरुद्ध वर्मा मेमोरियल राष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में आजमगढ़ के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. भक्तवत्सल को होम्योपैथी चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. अनिरुद्ध वर्मा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाक्टर भक्तवत्सल कोे अवार्ड मिलने से जिले के चिकित्सक उत्साहित है। उन्होंने डाक्टर भक्तवत्सल को बधाई दी है।

 

दरअसल लखनऊ के गन्ना संस्थान में 5 व 6 नवंबर को दो दिसवसीय होमियो यूथ आइकॉन 2022 डॉ. अनिरुद्ध वर्मा मेमोरियल राष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के भी जाने माने चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें होमियोपैथिक चिकित्सा के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया।

सेमिनार में बीजेपी के विधानमंडल दल के सचेतक एवम पूर्व विधायक साकेत वर्मा, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुराधा शुक्ला, विशेष सचिव आयुष सुखलाल भारती, पूर्व निदेशक होम्योपैथी प्रो. बीएन सिंह की उपस्थिति में देश के जाने माने होम्योपैथी के पुरोधाओं ने उद्घाटन सत्र के बाद अपने अपने शोध पत्र पढ़े और होम्योपैथी को जन जन तक पहुँचाकर पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया। सेमिनार को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने वर्चुअली सम्बोधित किया।

 

इस अवसर पर होम्योपैथी को देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाने में विशेष योगदान देने वाले देश के जाने माने चिकित्सको को सम्मानित किया गया। आजमगढ़ जनपद से होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गुप्ता, प्रदेश संगठन सचिव डॉ नेहा दुबे, डॉ देवेश दुबे, चिकित्साधिकारी डॉ राजेश यादव सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के हजारों चिकित्सकों ने सेमिनार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *