नवविवाहिता सास और नंद का गहना लेकर हुई फुर्र और पति को किया घायल

कौशाम्ब

रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ

कोखराज थाना क्षेत्र ककोड़ा गांव के रहने वाले पुरोहित परिवार की नवविवाहिता बहू शादी के 25 दिन बाद गहने जेवर लेकर फरार हो गई दुल्हन अपने साथ कीमती सास ननंद के भी आभूषण लेकर चली गई! पीड़ित परिवार ने घटना के 10 दिन बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है! कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन जारी कर दिया है! 27 जनवरी ककोढा़ गांव निवासी मणिशंकर और उनका बेटा अरुण पुरोहित का काम करने वाले अपने बेटे अरुण पांडे की शादी 27 जनवरी को मिर्जापुर जनपद के खोलाही गांव निवासी गोपाल मिश्रा की बेटी तनु मिश्रा से की थी! अरुण और उनका विवाह वैदिक रीति रिवाज से प्रयागराज के एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ इसके बाद दुल्हन के रूप में विदा होकर घर आई आरोप विवाह के बाद अपने मायके नहीं गए बल्कि ससुराल में रही इस दौरान उसने अपने पति को अपने नजदीक नहीं आने दिया 22 फरवरी की रात दूल्हा पहुंचा तो उसने उससे प्राइवेट पार्ट पर हमला कर जख्मी कर दिया! इसके बाद घर के जेवर और नगदी तथा नंद के भी जेवर लेकर फरार हो गए मनीष ने बताया कि अगले दिन अरुण परिवार को आपबीती बताई उन्होंने पिता का नंबर लगाया लेकिन वह चल रहा था! भागकर बहू के पहुंचे तो वहां बताए गए नाम का कोई शख्स नहीं मिला इसके बाद वो लोग लाज के भय से नई नवेली बहू और उसके परिवार को 8 दिनों तक खोजते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा उन्होंने परेशान होकर पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई गणेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पुरोहित की तहरीर मिली है! पीड़ित के बयान और घटना की जांच की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *