बंदरों ने जमकर मचाया आतंक कई लोगो को काटकर किया जख्मी

बंदरों ने जमकर मचाया आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी

प्रयागराज

रिपोर्ट एडिटर इन चीफ संदीप वर्मा

 शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी लंबे समय से लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। सोमवार को बंदरों ने शंकरगढ़ थाने एक कर्मचारी जैसे ही बाइक से निकले कि उन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। कस्बे में लंबे समय से कटखने बंदरों का आंतक बना हुआ है।इस बीच अचानक बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। एक तरफ जहां बंदर सड़क के आसपास ठेला लगाने वाले दुकानदारों के सामान इत्यादि उठा ले जाते हैं। वहीं, कई बार यह आते-जाते लोगों पर हमला भी बोल देते हैं। इसके पहले भी कई कस्बे के लोगों को काट चुके हैं,वार्ड नंबर दो पप्पू सिंह चौहान अपनी छत पर बैठकर साफ़ सफाई का कार्य कर रहे थें। तभी बंदर ने उन पर हमला बोल दिया।इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। बाद में उन्हे शंकरगढ़ सीएससी अस्पताल ले जाया गया। इसके पहले बंदर ने गोरेलाल सिंह 75 वर्ष बड़गड़ी हाऊस के ऊपर भी हमला कर घायल कर चुके हैं। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। जिनका शंकरगढ़ निजी अस्पताल में कई दिनों तक इलाज़ भी चला।इसी तरह शंकरगढ़ थाने के दो कर्मचारियों को भी बंदरो ने हमला कर घायल कर चुके हैं।वन विभाग पर नाराज लोगों ने यह कहा कि नजदीकी वन विभाग लोगों की जान माल की रक्षा करें, तथा इनके आतंक से निजात दिलाते हुए इनका उचित उपाय करें।कस्बा निवासी महेंद्र  सिंह, मुन्ना द्विवेदी, सुधीर सिंह, दीपक सिंह, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह आदि ने वन विभाग से कस्बे को बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है अगर जल्द ही इनसे वन विभाग निजात नहीं दिलाता तो किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार शंकरगढ़ नजदीकी वन विभाग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *