बिग ब्रेकिंग न्यूज़
कौशाम्बी
रिपोर्ट तहसील ब्यूरो विमल शर्मा
शिवा नाम का लड़का
कल रात 11 बजे से घर से गायब है
नाम शिवा
पिता का नाम स्व परशुराम
माता बसंती देवी
गांव फरीदपुर सुधवर थाना चरवा जिला कौशाम्बी का निवासी है जो कल रात 11 बजे से लापता है घर में मोबाइल को लेकर अपनी बहन से बातचित को लेकर घर से बाहर नवरात्रि के जागरण में गया था उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचने पर घर वाले परेशान हो कर खोजना चालू कर दिया जिसका पता अभी तक नहीं चल सका परिवार के सभी लोग खोज रहे हैं
जिस भी सज्जन को ये दिखाई दे वो इन नंबरो पर सम्पर्क कर के बताने की कृपा करें। मोबाइल नम्बर- 6306856294 ,9839613996 ग्राम प्रधान
रंग सवाला उम्र 18 साल का है ड्रेस मिट्टी कलर की लोअर टीशर्ट पहन रखा है।
s भारत 24 से तहसील ब्यूरो विमल शर्मा