सिरोही/राजस्थान
रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला के शुक्रवार आबूरोड़ आगमन पर रेल्वे स्टेशन पर राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) की आबूरोड़ उप शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा के नेतृत्व में एक दर्जन पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री कल्ला का स्वागत कर मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्यों को निदेशक द्वारा एपीओ करने के बावजूद सीबीईओ आबूरोड ने जानबूझकर 10 दिवस तक ऑन लाईन कार्यमुक्त नहीं कर उच्चाधिकारी के आदेशों की घोर अवहेलना करने पर मंत्री के समक्ष कडा एतराज जताने पर मंत्री ने तत्काल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को एपीओ किये गये प्रधानाचार्यो को ऑन लाईन कार्यमुक्त करने के तत्काल पालना करने के निर्देश दिये।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार संघ आबूरोड़ उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा ने शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला को अवगत कराया कि सीबीईओ आबुरोड ने जब से कार्यग्रहण किया हैं तब से उनकी लचर कार्यशैली से शिक्षकों के पीडी हैड का दो-दो माह से वेतन नसीब नही हो पा रहा हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, जांच में असहयोग से आबूरोड़ ब्लॉक की व्यवस्था शिक्षा के क्षेत्र में चरमरा गई हैं। शिक्षा निदेशक द्वारा एपीओ किये गये मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्यो को 10 दिवस तक ऑन लाईन कार्यमुक्त नहीं कर शासन के आदेशों की घोर अवहेलना स्पष्ट हैं। आये दिन सीबीईओ की कार्यशैली पर विभागीय स्तर पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने संगठन को तत्परता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर किशोर कुमार, सविता बैरवा, ज्योतिष, छोगालाल, यशवन्ती, हुसैन खां, अशोक कुमार, गणेशकुमार एवं रोहित सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।