रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
मंडल ब्यूरोचिफ प्रयागराज
आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत नेवाढ़या 42 विकासखंड मांडा जनपद प्रयागराज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीमान देवी शंकर मिश्र जी तथा किसान संघ ब्लाक मंत्री मांडा श्री धर्मेन्द्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में
वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री भोला सिंह मुन्ना प्रांत मंत्री भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करते हुए स्वयं वृक्षा रोपड़ कर कार्य क्रम को संपन्न
बनाया। इस अवसर पर संजय कुमार मिश्र प्रधानाचार्य भूप नारायण इंटर कॉलेज मिश्रपुर कोराव तथा अनवर अली के साथ धीरज सागर जिला प्रचार प्रमुख भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत एवं उमाकांत अन्य कृषक बंधु उपस्थित रहे