डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्टर विपिन शर्मा
मऊ
ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में बिजली विभाग के अवर अभियंता हुए निलंबित।
उन पर सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने का है आरोप।
विद्युत समाधान सप्ताह योजना के अंतर्गत दिलचस्पी ना दिखाने के कारण अशोक कुमार अवर अभियंता को होना पड़ा निलंबित।
विद्युत उप केंद्र घोसी के मादी सिपाह में थी तैनाती।
आनंद पांडे अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मऊ ने लिया एक्शन