S भारत24 न्यूज़ से शाहिल त्रिपाठी के साथ मन्दीप यादव रिपोर्ट
चायल तहसील के नेवादा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बरोलहा में बरियावां से कटरा रामपुर जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है इस मार्ग पर हमेशा नाले की तरह पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है आपको बताते चलें कि बरियावां से जो डामर रोड कटरा और रामपुर को जोड़ता है उस पर पानी हमेशा भरा रहता है कई बार इसकी शिकायत भी हो चुकी है बीच में बड़े बड़े गड्ढे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन हैं ये पानी से भरे गड्ढे खतरे को दावत दे रहें हैं किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है।