डॉ शिवशरण श्रीवास्तव “अमल” सलाहकार नियुक्त- संगम त्रिपाठी

 

 

(प्रेरणा प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

————————————————————-

पिण्डवाड़ा(राजस्थान) – राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार में संलग्न संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने डॉ शिवशरण श्रीवास्तव “अमल” जी को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया है।

कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि श्री शिवशरण श्रीवास्तव अमल जी प्रख्यात कवि लेखक वक्ता ज्योतिष एवं समाज सेवी है साथ ही लोक संचेतना फाउंडेशन के संस्थापक है।

डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल जी को अभी हाल ही में हिंदी गौरव सम्मान से दिल्ली में सम्मानित किया गया है।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल जी को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में शामिल होने पर सर्वश्री धर्म प्रकाश वाजपेयी, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी, डॉ हरेन्द्र हर्ष, सुव्रत दे, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, सुबास चंद्र, प्रसाद राव जामि, जि. विजय कुमार, डॉ सत्यनारायण तिवारी, डॉ लाल सिंह किरार, सुषमा खरे, श्री गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, अनिल शुक्ला, अजय पांडेय, डॉ मंजुला साहू निर्भीक, अरविंद अकेला, झरना मुखर्जी, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, अशोक गोयल, मन्तोष भट्टाचार्य, घनश्याम शर्मा आदि ने बधाई दी है।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा ने कहा कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा अपने लक्ष्य पर सतत कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अपने अभियान के तहत कवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों आदि को संस्था से जोड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *