महन्त मुस्कान चौहान को मिली खुली धमकी, सराय अकिल में दबंगई का वीडियो वायरल—प्रशासन पर उठे सवाल

कौशाम्बी में बाहरी किन्नरों का बढ़ता आतंक!

महन्त मुस्कान चौहान को मिली खुली धमकी, सराय अकिल में दबंगई का वीडियो वायरल—प्रशासन पर उठे सवाल

कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी में बाहरी किन्नरों का आतंक अब चरम पर पहुँच चुका है। किन्नर कल्याण समिति की महन्त एवं मुख्य ट्रस्टी मुस्कान चौहान ने प्रयागराज किन्नर कल्याणी और निशा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दो वर्षों से यह गिरोह कौशाम्बी में मारपीट, वसूली, छिनैती और जान से मारने की धमकियों के जरिए पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा है। मुस्कान चौहान के मुताबिक 25 नवंबर 2025 को सराय अकिल में आरोपितों ने खुलेआम गुंडई करते हुए उन्हें “देख गई तो काट डालेंगे” जैसी धमकियाँ दीं। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे स्पष्ट है कि आरोपितों में कानून का जरा भी डर नहीं रह गया है पीड़िता ने बताया कि अलग-अलग थानों में कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कार्रवाई न होने से आरोपितों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। स्थानीय किन्नर समाज में भी गहरी नाराज़गी है, क्योंकि बाहरी लोग गैंग बनाकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं। मुस्कान चौहान ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से तत्काल FIR दर्ज कर गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि कौशाम्बी में फैल रही अराजकता, धमकियों और सामाजिक अस्थिरता पर रोक लग सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

रिपोर्ट संदीप वर्मा