प्रयागराज एवं कौशांबी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) के छात्र/छात्रा खिलाड़ियों ने लगातार तीसरे वर्ष संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया

रिपोर्ट रामरतन राजा भैया

प्रयागराज एवं कौशांबी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) के छात्र/छात्रा खिलाड़ियों ने लगातार तीसरे वर्ष संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया साथ ही डॉ. रिजवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक गेम में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग अप 19 में कोर्स पदक जीता विद्यालय के छात्र सुजीत कुमार ने 1500 मीटर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक निधि यादव ने 800 मीटर में कास्य पदक 3000 मीटर में रजत पदक भाला फेक में सुजीत कुमार व निधि ने भी कास्य पदक प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में आर्यन कुमार ने जनपद रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष अन्डर 19 वर्ष आयु में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जनपद स्तरी खो-खो प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय खो-खो खिलाड़ी करन दिवाकर व अर्जुन दिवाकर का चयन मंडल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया। 08/10/2025 व 09/10/2025 को आयोजित 69 वी नगर उत्तर संभाग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने भव्य श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक सहित अभार पदक पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र/छात्रा प्राप्त किया।

यह उपरोक्त भव्यजीत का समाचार जैसे विद्यालय में पहुंचा पूरा विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा और जीत के भाव से भर गया उक्त समाचार जैसे विद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व सदस्य नार्दन रेलवे बोर्ड भारत सरकार ड़ां प्रभु शंकर शुक्ला जी को ज्ञात हुआ व डिप्टी डायरेक्टर प्रहस्त शुक्ला को ज्ञात हुआ सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह जीत बच्चों की कड़ी मेहनत एवं लगन का प्रतिफल है तथा खेल प्रशिक्षक जगदीश मौर्य को भी बधाई दी इस मौके पर प्रधानाचार्या ममता जायसवाल, मंजू दीक्षित, जयंत पाण्डेय, सविता प्रजापति निर्मला पाण्डेय, मंजीत सिंह, प्रिया शर्मा, माला पटेल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *