समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 6 अक्टूबर सोमवार को पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ के साथ मेरी अगुवाई में जिला मुख्यालय मंझनपुर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमान अजेंद्र सिंह को सौंपा गया।

रिपोर्ट संदीप वर्मा

मुद्दे….

 

1) धान के समर्थन मूल्य में 200 रू प्रति कुंतल वृद्धि हो।
2) क्रय केंद्रों पर सभी वैरायटी के धान की खरीद की जाए।
3)किसानो के हित मे प्रति 7 किमी में धान क्रय केंद्र खोले जाएं
4) जनपद स्तर पर भारी बारिश से किसानो की धान की फसल के हुए नुकसान का स्थलीय सर्वे कराकर समुचित मुआवजा दिया जाए।
5) समितियों से किसानो को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।
6) उद्यान विभाग द्वारा किसानो को पर्याप्त मात्रा में आलू के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराया जाए।
7) कौशांबी की सभी सूखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति हो।
8) ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर से रोजाना 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।

।आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य
मो 9793508651

कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *