प्रयागराज
रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
यहां 2 दिन पहले ही एक पांच साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था और हंगामा भी किया था। इसकी शिकायत भी स्वास्थ्य विभाग में की गई थी। बिना पंजीकरण के चल रहा अस्पताल सील
इसी तरह टीम हरखपुर महरौडा स्थित अपना हास्पिटल पहुंची थी। पता चला कि यह हास्पिटल बिना पंजीकरण के ही चल संचालित किया जा रहा है। इसे भी सील कर दिया गया। इसके बाद एक शिकायत को संज्ञान लेते हुए टीम गौरीगंज बाजार स्थित विवेक मेडिकल क्लिनिक का निरीक्षण करने पहुंची।
संचालक क्लिनिक छोड़ गायब हो गया। इस मेडिकल क्लिनिक को सील कर दिया गया। इसी क्रम में न्यू प्रीति हास्पिटल ददौली, मऊआइमा का निरीक्षण किया गया।
यहां पर अनाधिकृत रूप से हास्पिटल के अंदर पैथालॉजी चल रहा था जिसे सील कर दिया गया। बिना नवीनीकरण के न्यू प्रीति हास्पिटल के संचालन पर ओटी और ओपीडी चैंबर सील करते हुए अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है।