योगी सरकार मे पुलिस हुई बेलगाम एक बोरी खाद के लिए मां बेटा पर बरसांई लाठियां

 

 योगी सरकार पुलिस अपने फुल एक्शन मे जनता परेशान

 

S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

लखीमपुर—जनपद खीरी मे बुधवार को पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का लोगों ने स्वागत सत्कार किया फूल माला पहनाई गई जिससे भाव विभोर मंत्री ने किसानों की प्रमुख समस्या को जाना जो समय पर खाद न मिल पाना जिससे किसान काफी परेशान हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया कि अब खाद की कोई किल्लत नही है।इस बयान के कुछ ही घंटे बाद खाद के लिए मारामारी होने

लगी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे योगी सरकार के बेलगाम पुलिसकर्मियो ने एक गरीब किसान पर जनता की सेवा मे सदैव तत्पर रहने वाले लठियां भांजने लगे।और मां बेटे दोनो की सेवा कर दी। ऐसा आये दिन होता है योगी सरकार की बेलगाम पुलिस केवल गरीबो पर अत्याचार करती हैं। चाहे डायल 112 हो व थाना दोनो अपनी हरकत से नही चूकते मानवता को शर्मसार करतें हुए पुलिस ने जो एक लडका और उसकी मां पर जो निंदनीय कार्य किया है।इससे पुलिस विभाग को शर्मसार करने में कोई कसर नही छोडी है। इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *