ब्यूरो रिपोर्ट राजनकांत विश्वकर्मा
प्रयागराज
17/07/2025 बीते बुधवार से लगभग 18 घंटे से अधिक समय की भारी बारिश ने यूपी सरकार के विकाश की पोल खोल दिया जिसने कोरांव को भारी जल संकट में डाल दिया है कई मुहल्ले के लोग खतरे के चपेट में आ चुके हैं कोरांव प्रशासन संकट टालने में नाकाम दिखाई दे रहा है लोग अभी कुछ राहत में इसलिए है कि बारिश खबर लिखे जाने तक रुकी हुई है कोरांव कस्बे के कई मुहल्ले में त्राहीमाम त्राहीमाम की गूंज सुनाई दे रही है। कोरांव प्रशासन के शिथिल व्यवस्था से संपूर्ण कोरांव कस्बा नाराज है जिसने बीते समय में समय रहते हुए इस प्रकार के जल जमाव और बारिश के कहर को नजर अंदाज किया जिससे कस्बे के लगभग कई किलोमीटर के
दायरे में भारी जल संकट खड़ा हुआ है अब सवाल लोग पांच इंजन के सरकार पूंछ रहे हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी,मुख्यमंत्री योगी, विधायक राजमणि कोल, ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल और सभासद जैसे भारतीय जनता पार्टी के सरकार में शामिल लोगों के होते हुए भी कोराव को बहुत बड़े संकट में डाल दिया है इस संकट से उबर पाने के लिए कोरांव तहसील प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार इस पर क्या अहम कदम उठाती है यदि इसी प्रकार की बारिश दो से चार घंटे और हो जाती है तो पूरे कोराव को डूब जाने में से कोई नहीं रोक सकता है । कोराव कस्बे का शास्त्री शास्त्री नगर मोहल्ले में एक राम जाने नगर का मोहल्ला है जहां दर्जनों की बस्ती पूरी तरह से घिरी हुई है चारों तरफ से पानी ही पानी है समुंदर जैसी लहरें लोगों को डरा रही हैं जहां से लोगों का निकलना और जाना आना पूरी तरह से ठप हो चुका है लोग अपने घरों में बैठकर भगवान शिव से दुआएं कर रहे जिनका कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी ना तो हम लोगों के निकासी का मार्ग है और ना ही जल जमाव के निकासी का मार्ग है ऐसे में वह कि सरकार से या कि प्रशासन से अपनी बात कहे और अपने जानवर बच्चों के जीवन के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। राम जाने नगर वासियों ने बताया कि इस क्षेत्र के नाकाम विधायक राजमणि कोल और कोराव के नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी जिनके लिए कोरांव कस्बे के सभी मोहल्ले के जीवन रक्षा की जिम्मेदारी है पानी का निकास पूरी तरह से चारों तरफ से बंद है जिसकी शिकायत लगातार लोग करते रहे धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं सभी को नजरअंदाज करते रहे जिसके बदौलत आज की नौबत यह कि कई लोगों की जान जाने में संकट दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि वोट के समय सभी लोग दरवाजे पर दिखाई देते हैं किंतु वोट देने के पश्चात चुनाव जब निकल जाता है तो लोग अपने ही रोटी सेकने में लग जाते आज हम लोगों के बाल बच्चे खतरे की आहत सुन रहे हैं। विकास के नाम पर बड़े-बड़े बातें करने वाले उत्तर प्रदेश योगी की सरकार आज कोराव कस्बे के कई विद्यालयों में भी दो से तीन फीट के पानी का जल अस्तर देख रहा है ऐसा मालूम प्रतीत होता है कि जैसे कि लोगों का कहना है कि अगर ऐसा संकट सरकार के केंद्र अंचल में हो तो वह क्या करेगी जब हम लोगों के जीवन सुरक्षा का जिम्मेदारी नहीं उठा सकती तो ऐसी सरकार की क्या जरूरत है। राम जाने नगर के राम जाने से रामचंद्र सिंह, विद्याकांत सिंह ,दिनेश सिंह, रमेश सिंह ,अनिल सिंह , कृष्णा साहू आदि लोगों ने बताया कि चारों तरफ से भरा हुआ पानी हम लोगों के लिए संकट है इसके लिए कई बार नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी को अवगत कराया गया किंतु उन्होंने वोट बैंक की राजनीति करते हुए इन सब आवश्यकताओं को नजर अंदाज कर दिया आज हम लोग दुपुक कर घर में बैठे हुए हैं भगवान का शुक्र होगा जिसके वजह से हम लोगों का जीवन बच सकता है अन्यथा की स्थिति में घर छोड़कर जाना होगा। मुहल्ले में किराए पर रह रहे कुछ पढ़ने वाले विद्यार्थी भी संकट में हैं कि इस वक्त ऐसी स्थिति में क्या करें।