दुधवा के जंगली हाथियों का आतंक: किसानों की दसियों एकड़ खडी फसलें बर्बाद

S भारत 24/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

लखीमपुर —- जनपद खीरी के अंतर्गत आने वाले थाना मझगई के ग्राम दौलतापुर निघासन

बीती रात करीब 11 बजे दुधवा जंगल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने मझगई थाना क्षेत्र के बौधिया कला गांव स्थित महोली फार्म में भारी तबाही मचाई। दर्जनों हाथियों ने खेतों में घुसकर किसानों की दसियों एकड़ गन्ने की फसल को रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार, हर साल जंगल से निकलकर हाथी खेतों की ओर आते हैं और खडी़ फसलें तहस-नहस कर चले जाते हैं, लेकिन वन विभाग सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड लेता है। और मुआवज़ा देने की बात टाल दी जाती है, जिससे किसानों में भारी रोष है।

 

मझगई रेंजर के अंकित सिंह ने बताया कि “जंगल की सीमावर्ती ज़मीनों से लगे खेतों के पास सरयू नाला बहता है, जहाँ हाथी पानी पीने आते हैं। इसी दौरान खेतों में फसल को नुकसान पहुंचता है।”

हाथियों द्वारा नुकसान उठाने वाले किसानों में कृष्ण कुमार, राम किशुन, हरिश्चंद्र, विजय पाल, श्रीचंद, रायबहादुर, अरुण कुमार, अनिल कुमार, संदीप यादव, केशवराम, नन्हू, और देशकुमार आदि किसान शामिल हैं।

गांव के पास खेतों में हाथियों के बार-बार आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है हमारी जो खडी़ फसले जंगली हाथियों द्वारा रौद कर बरबाद कर दी गई है। उसका नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दे और भविष्य में ऐसे हमलों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाय। जिससे फिर कभी हाथियों के आतंक से किसानों की फसले बरबाद न हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *