जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाउसंडा अंबेडकर नगर के प्रधानाचार्य की दो शिक्षकों पर वरसी कृपा 

ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा 

 

शिक्षकों से वेतन भुगतान की रिकवरी नहीं हुई प्रधानाचार्य ने लेनदेन कर जीपीएफ का भी पैसा खाते में डलवाया

अनियमित तरीके से नियुक्त दो शिक्षक बैजनाथ वर्मा एवं गिरीश चंद्र वर्मा का बिना विनियमितीकरण हुए अनियमित ढंग से जीपीएफ का भुगतान कर दिया गया ।

 

यह पूरा मामला अंबेडकर नगर जिले के जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाउसंडा अंबेडकर नगर का है। यहां पर अनियमित ढंग से दो शिक्षकों के खाते में जीपीएफ का पैसा लगभग 23 लाख का भुगतान कर दिया गया। इस विषय को लेकर अकबरपुर तहसील क्षेत्र के दईयाडीह गांव निवासी बृजेश कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों शिक्षकों की नियुक्ति 2003 और 2004 में हुई थी शिकायती पत्र के आधार पर b.ed की डिग्री का जांचोंपरांत आयोग पाई गई थी। जिसको लेकर 2018 में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर के द्वारा वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया था। इन दोनों शिक्षकों की भर्ती को आयोग पाए जाने के उपरांत दिए गए वेतन को फैजाबाद /अयोध्या मंडल ने रिकवरी का आदेश भी जारी किया है।

दोनों शिक्षकों को बिना प्रशिक्षण डिग्री के होते हुए जो राज्यकोष से भुगतान हुआ था उसे राज्यकोष में जमा कराना चाहिए था। अपितु ऐसा ना कर राजकोष को घनघोर क्षति पहुंचाई गई जो जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *