बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क,बाढ़ प्रभावित तहसीलों में 26 जून को होगा मॉक ड्रिल

 

जनपद मऊ मे आज उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में विभिन्न चरणों में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) आधारित बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज 2025 के क्रम में आज टेबल टॉप एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बाढ़ से संबंधित विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान बाढ़ से संबंधित विभागों के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भी जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़े रहे। अपर जिला अधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज 2025 के क्रम में 26 जून को प्रातः 9:00 बजे से जनपद के बाढ़ प्रभावित तहसीलों मधुबन एवं घोसी में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा।तहसील घोसी में कस्बा नगर पंचायत दोहरीघाट, दोहरीघाट पुल के पूरब नाव पलटने की घटना,नदी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का कार्य एवं प्राथमिक उपचार कार्य का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसी प्रकार तहसील मधुबन के ग्राम सूरजपुर में बाढ़ के कारण मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने/बाढ़ के कारण राहत शिविर की स्थापना व उसके संचालन के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इस आयोजन के दौरान पुलिस,स्वास्थ्य, पशुपालन,लोक निर्माण, विद्युत, जिला पूर्ति, शिक्षा,समेकित बाल विकास/ एनआरएलएम,सिंचाई विभाग, कृषि,अग्निशमन एवं आपात सेवा, परिवहन, सूचना विभाग सहित अन्य विभाग भी भाग लेंगे। आज संपन्न हुए टेबल टॉप एक्सरसाइज में इन सभी विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बाढ़ आपदा के दौरान की गई तैयारियों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर पूरी तरह सतर्क है एवं पूर्व में ही सारी तैयारियां कर लेने के निर्देश समस्त संबंधित विभागों को दिए गए हैं। इसके अलावा 26 जून को होने वाले मॉक ड्रिल को भी लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *